आज राजस्थान में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया है. इस मौके पर समिट में शामिल हुए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से जब पत्रकारों ने पूछा कि आप इस सम्मेलन में किस हैसियत से शामिल हो रहे हैं? क्योंकि आपने मंत्री पद से तो इस्तीफा दे दिया है. इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह आप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछिए. राइजिंग राजस्थान समिट के लिए पहुंचे किरोड़ीलाल मीणा से पत्रकारों ने पूछा कि क्या उन्हें सम्मेलन में मंत्री के रूप में देखा जाए, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, "आप किसी भी रूप में देख लें, ये आप भजनलाल जी से ही पूछ लेना." किरोड़ी ने आगे कहा कि सम्मेलन में उत्सव जैसा माहौल है, जैसे दीवाली और होली पर होता है.''पूर्वी राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बाद ERCP का काम तेजी से चल रहा है जिससे पूर्वी राजस्थान को विशेष फायदा होने वाला है.'' गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों पर हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. हालांकि अभी उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं हुआ है. ऐसे में यह असमंजस अभी बरक़रार है कि वो अभी कृषि मंत्री हैं या नहीं.