रोहा के टोपाकुची में गत 27जनवरी से तिन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ चल रहे सूतीया युवा सन्मिलन का संस्कृतिक युवा महोत्सव के आज अंतिम एवं अंतिम दिन रंगारंग संस्कृतिक शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ ही सूतिया युवा सन्मिलन के अध्यक्ष मोहन चंद्र सईकीया की अध्यक्षता में अनुष्टित खुली सभा में प्रतिदिन सादिन गोष्ठी के स्वताधिकारी जयंत वरूबा ने स्मृतिग्रंथ मिठाहुलुंग का विमोचन कर कहा की एक जाती के इतिहास को जीवित रखने के लिए स्मृतिग्रंथ की भूमिका अहम होती है।महिलाओं द्वारा समवेत संगीत के साथ शुभारंभ हुवी खुली सभा में राज्य के विभिन्न क्षेत्र से आये विभिन्न जातीय संगठनों के प्रतिनिधि सहित सूतीया युवा सन्मिलन के प्रतिनिधि,सदस्य, सदस्या सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं