प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:10 बजे जयपुर पहुंचे। यहां सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी देखी और कपड़ों पर हैंड प्रिंटिंग की। सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम को वीरता के प्रतीक चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भेंट की।स्वागत भाषण में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- समिट से पहले ही सरकार 35 लाख करोड़ का विभिन्न कंपनियों से MOU कर चुकी है। इसका लाभ सीधे राजस्थान और यहां के लोगों को मिलेगा। अब कृषि के साथ ही उद्योगों को भी पर्याप्त पानी मिल पाएगा। हमने पहले साल में समिट का आयोजन इसलिए किया है कि अगले 4 सालों में हम निवेश को धरातल पर उतार सकें।अडाणी सीमेंट के एमडी करण अडाणी ने कहा- राजस्थान में चार नए सीमेंट प्लांट लगाएंगे। अडाणी ग्रुप राजस्थान में 7.5 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट अलग-अलग सेक्टर में करेगा। इसका 50 प्रतिशत इन्वेस्टमेंट अगले 5 साल में किया जाएगा। इसमें हम ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम डेवलप करेंगे। हम इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर भी वर्ल्ड क्लास विकास कार्य किए जाएंगे। समिट में शामिल होने आए अनिल अग्रवाल ने कहा- हमारी कंपनी को भाजपा की डबल इंजन सरकार से बहुत सहयोग मिल रहा है। मैं अन्य कंपनियों से भी राजस्थान में निवेश करने का आग्रह करता हूं। वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड राजस्थान में 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी।