राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आज से निवेशकों का तीन दिवसीय महाकुंभ शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह इसका उद्घाटन करेंगे। 9 से 11 दिसंबर तक चलने वाली इस राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर सभी की नजरें रहेंगी। इसमें देश-दुनिया के 7 हजार से ज्यादा उद्योगपति और निवेशक शामिल हो रहे हैं। साथ ही 14 देशों के राजदूत, हाई कमिश्नर भी इसमें शामिल होंगे। समिट में 75 से अधिक बड़े औद्योगिक घरानों के प्रमुख भी भागीदारी निभाएंगे। निवेशक राजस्थान में 30 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश करने को लेकर एमओयू कर चुके हैं। वर्ष 2024 की विदाई से ठीक पहले राज्य में निवेश का नया सूर्योदय होगा और प्रदेश के विकास को बूस्टर डोज मिलेगी। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के कार्यक्रम व सत्रों में 8 केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। समिट में शामिल होने के लिए बड़े औद्योगिक घरानों के प्रमुख रविवार रात तक जयपुर पहुंच गए हैं। इसमें शामिल होने वाले औद्योगिक घरानों में गौतम अदाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल, प्रशांत बांगड़, संजीव पुरी, अजय एस. श्रीराम, राकेश भारती मित्तल, अशोक हिंदूजा, सुरेश नारायण, सलील गुप्ते सहित कई दिग्गज शामिल हैं।