Samsung Galaxy F05 स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 7000 रुपये से भी कम दाम में बिक्री के लिए मौजूद है। इस फोन में रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5000 mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। इसमें सेल्फी के लिए 8MP का सेंसर दिया गया है। कम कीमत में यह फोन आपके लिए वैल्यू फॉर मनी हो सकता है।
अगर आप किफायती सेगमेंट में सैमसंग का कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं। लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसे खरीदा जाए तो हम यहां एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी कीमत 7 हजार रुपये से भी कम है। इस फोन को कंपनी सितंबर 2024 में भारतीय यूजर्स के लिए लेकर आई थी। यह रोजमर्रा के छोटे-मोटे टास्क हैंडल करने के लिए बढ़िया फोन है।
इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। साथ में फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है। इसे फ्लिपकार्ट से आप किन ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं और इसमें क्या खूबियां दी गई हैं। यहां बताने वाले हैं।
6,499 रुपये में खरीदने का मौका
Samsung Galaxy F05 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 6,499 रुपये है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। कैशबैक/कूपन है तब भी 1500 रुपये कम हो सकता है।
इस पर 4,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, लेकिन इसका लाभ लेने के लिए फ्लिपकार्ट की जरूरी टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा। अगर इतने रुपये कम जाते हैं तो फोन की प्रभावी कीमत काफी कम हो जाएगी।