शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित 2024 उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान "तुमसे अच्छा कौन है" का आयोजन किया गया। नैत्रदान में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले सभी ज्योति मित्रो का कोटा के जवाहर नगर स्थित ऐलेन के सत्यार्थ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता-श्री आलोक कुमारजी, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष-विश्व हिंदू परिषद व संरक्षक दधिचि देहदान समिति-दिल्ली एवं मुख्य अतिथि- श्री ताराचंदजी गोयल समाजसेवी व उद्योगपति गोयल ग्रुप कोटा रहे।

  विशिष्ट अतिथि- श्री कपिलजी गर्ग,पूर्व महानिदेशक (DGP) रहे, जिनके कर कमलो द्वारा सभी ज्योति मित्रों का सम्मान ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।

शाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा दिए गए सम्मान को रामगंजमंडी से भारत विकास परिषद के संजय पतीरा ने यह सम्मान लिया व दिनेश डपकरा जो कार्यक्रम में उपस्थित नही होने से उनको भी इस सम्मान को दिया जावेगा।

शाइन इंडिया फाउंडेशन के संजय बीजावत ने भी यह सम्मान प्राप्त किया,व नैत्रदान में सदैव सहयोग के लिये मोनू माहेश्वरी व वर्धमान डांगी को यह सम्मान प्रदान किया जावेगा। 

 उक्त कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. कुलवंत जी गोड, संगीता गोड व कोटा फाउंडेशन की पूरी टीम की रही। सम्मान पत्र में अनुमोदन स्वरूप कहा गया कि आपके इस अतुल्य, असाधारण अनवरत, पूर्ण समर्पण व निष्ठा के साथ किये गये सेवा कार्य से कई लोगों को नया जीवन मिला है। आपने यह सिद्ध किया है कि, एक छोटा सा प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला सकता है ।

संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन, आज आपको सम्मानित करते हुए अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रही है, आपकी निस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति आपकी समर्पित भावना को हमारा कोटीशः नमन । आपके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की मंगल कामना ।