नागा जी के बाग में ओ बी सी महासभा की बैठक सम्पन्न हुई आरक्षण समिति के सहसंयोजक योगेश सुमन ने जानकारी दी कि करौली भरतपुर बूंदी, बारां,बूंदी झालावाड़ से ओबीसी महासभा के प्रतिनिधि पहुंचे और सभी पदाधिकारियों का दुप्पटा धारण करकर स्वागत किया सर्वप्रथम सभी जातियों के महापुरुषों के जयकारों के साथ मिशन की शुरुआत की गई।
ओ बी सी महासभा कोटा संभाग की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बदन सिंह मुख्य अतिथि रहे उन्होंने कहा कि जब सबकी (पशु गणना) जनगणना हो सकती है तो ओ बी सी में शामिल जातियों की जनगणना क्यों नहीं, इस मांग को लेकर शीघ्र आंदोलन की रणनीति बनेगी। मुख्यवक्ता पुरूषोतम अजमेरा ने ओ बी सी वर्ग को मजबूत करने पर जोर दिया।
समाज सेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने कहा ओबीसी वर्ग की 75 वर्षों बाद भी दयनीय स्थिति है अब सबको एक मंच पर आकर सुख दुख में एक दूसरे की मदद करनी होगी। बनवारी लाल सैनी करौली अध्यक्ष द्वारा आरक्षण ओ बी सी पर मैगजीन बनाने की बात कही
मदन नागर ने कहा कि सभी जातियों को ऊपर उठकर ओ बी सी महासभा के लिए कार्य करे कोटा प्रवीण राठौर, बारां दौलत राम ,धनराज प्रजापति,कपिल सेन,प्रेम माली,बृजमोहन,मेवालाल जी अन्य ने संबोधित करते हुई समानता के अधिकार के लिए संगठन को मजबूत कर संघर्ष की बात कही अंत में योगेश सुमन ने सभी का आभार प्रकट किया।
मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष बदन सिंह ,समाज सेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी,जिलाध्यक्ष करौली बनवारी सैनी , ओबीसी विकास मंच महामंत्री पुरूषोतम अजमेरा,प्रभारी मदन नागर,प्रवीण राठौड़,दौलत राम, राजस्थान माली महासभा,अध्यक्ष मेवा लाल बालंडीया , युवा महासचिव सैनी महापंचायत
हेमंत सुमन, गोवर्धन कुशवाह, धनराज प्रजापति , गणेश सैनी सौरभ,कमल सेन,प्रेम माली,बृजमोहन सुवासा, ऋषभ यादव,लाल चंद ,मुकेश मालव,सुरेंद्र सैनी,नरेंद्र नागर,कमल प्रजापति,जितेंद्र प्रजापति,चंद्रप्रकाश प्रजापति,दिनेश सुमन,विष्णु सुमन,पांचू लाल,पुष्पचंद सहित दर्जनों पदाधिकार रहे।