दिल्ली के जहांगीरपुरी में 23 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। महिला के आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है
महिला ने साड़ी से लगाई फांसी: पुलिस
पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जहांगीरपुरी के भलस्वा गांव से 14 मई को करीब 6 बजकर 40 मिनट पर एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुआ था, जिसमें कॉलर ने बताया कि एक 23 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर अपनी दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि 23 साल की महिला ने साड़ी का इस्तेमाल कर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बीते महीने हुई थी शादी
पुलिस ने यह भी कहा कि आत्महत्या कर जान देने वाली महिला की हाल ही में 22 अप्रैल को शादी हुई थी। पुलिस ने कहा, "पीएस जहांगीरपुरी में सीआरपीसी की धारा 176 के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों की जानकारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"