बच्चो को पोलियो की बिमारी से मुक्त रखने के लिये रविवार से 03 दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस की शुरूवात की गई अभियान का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय जनाना अस्पताल मे चिकत्सा विभाग और रोटरी कलव के संयुक्त तत्वाधान मै ब च्चो को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया ।