नमाना. ग्रामीणों ने चोर को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका कर की पिटाई, देवपुर थाना क्षेत्र के उमरच गांव में ग्रामीणों ने की चोर की जोरदार उल्टा लटका कर पिटाई, रात के समय खेतों से किसानों की मोटर केवल चुराने का है युवक पर आरोप, आरोपी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों मोटर चुराते दबोचा, चोर को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका कर ग्रामीणों ने की धुनाई, फिर किया तालेड़ा थाना पुलिस के हवाले, तालेड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे एक मामले में वांछित है आरोपी,