राजस्थान में सरकार ने हाल ही में बड़े पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए हैं. IAS -IPS से लेकर दुसरे प्रशासनिक और महकमे में ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं. अब इसे लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. इस मामले में लाडनूं से कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर (Congress MLA Mukesh Bhakar) ने ट्रांसफर पॉलिसी में सरकार पर जाति और धर्म के आधार पर टारगेट करते हुए ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है. मुकेश भाकर ने सोमवार को इस संबंध में डीडवाना जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा से मुलाकात की और ट्रांसफरों में जाति और धर्म के आधार पर किए जा रहे भेदभाव पर नाराजगी जताई है.पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार ट्रांसफर पॉलिसी में भेदभाव को बढ़ावा दे रही है. हालत यह है कि जो भाजपा प्रत्याशी चुनाव हार चुके हैं. जिन्हें जनता ने नकार दिया है, वे भी द्वेषतापूर्ण और भेदभाव की नीति अपनाकर अधिकारियों और कर्मचारियों को जिले से दूर ट्रांसफर करवा रहे हैं. खासकर जाट, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारियों व कर्मचारियों को टारगेट किया जा रहा है. भाजपा एक और राम राज्य की बात कहती है, दूसरी ओर सामंतशाही अपना रही है. यह नीति सही नहीं है. इससे अलग-अलग समुदायों के अधिकारियों और कर्मचारियों में आपसी मनमुटाव और भेदभाव की प्रवृत्ति का जन्म होगा. भाकर ने कहा कि इस मामले से उन्होंने जिला कलक्टर को तो अवगत करवा दिया है, अब वह मुख्यमंत्री से मिलकर भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
'जाट, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को कर रही है टारगेट' तबादलों पर MLA मुकेश भाकर का राजस्थान सरकार पर बड़ा आरोप
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/12/nerity_f302fd2be37dab371b8963897b675baf.jpg)