केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को जोधपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस (राइजिंग डे) परेड में शामिल हुए। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। परेड से पहले BSF विंग के स्वदेशी हेलिकॉप्टर ध्रुव ने आसमान से सुरक्षा का जायजा लिया।वे सर्किट हाउस परिसर के पास लगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है।गृह मंत्री अमित शाह रविवार सुबह बीएसएफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने एसटीसी स्थित परेड ग्राउंड में पहुंचे। यहां वे दोपहर करीब 1:30 बजे तक रहेंगे। कार्यक्रम के बाद वे सर्किट हाउस जाएंगे और परिसर के बाहर लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे।