सांगोद(बीएम राठौर). महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम सांगोद में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य में देव संस्कृति विश्वविद्यालय से पधारी देव कन्याओं मानसी अग्रवाल, शैलजा श्रीवास्तव, प्रियदर्शनी चौधरी द्वारा योग शिविर लगाया गया। सूक्ष्म योग से लेकर समस्त प्राणायाम करवा कर समस्त प्रकार के योग से विद्यार्थियों को परिचय करवाकर उनकी महत्ता बताई गई। योग से स्वास्थ्य अच्छा रहता है एवं शरीर में स्फूर्ति व ताजगी बनी रहती है। योग से शारीरिक, मानसिक, बोद्विक एवं सामाजिक गुणों का विकास होता है। इस दौरान सभी बच्चों ने योग की महत्ता जानी एवं योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। योग को प्रतिदिन सुबह अपनी दिनचर्या में शामिल कर शरीर को स्वस्थ बनाए, वहीं प्रधानाचार्य सौरभ अवस्थी ने योग क्रिया करवाने वाली बालिकाओं,गायत्री परिवार से पधारे शंकर गोस्वामी,रमेश चंद्र नायक,प्रद्युमन सुवालका का स्वागत कर आभार प्रकट किया।