कई बार ऐसे केस देखे जाते हैं जिनमें किसी आधार कार्ड पर कोई दूसरा ही व्यक्ति सिम चला रहा होता है। इतना ही नहीं आधार कार्ड वाले व्यक्ति को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती कि उसके आधार पर कितनी सिम चलाई जा रही हैं। यही स्थिति एक बड़ी परेशानी का रूप ले लेती है जब किसी और के नाम पर ली गई सिम का गलत इस्तेमाल होता है।

कई बार देखा जाता है कि किसी आधार कार्ड पर कोई दूसरा ही व्यक्ति सिम चला रहा होता है। इतना ही नहीं, आधार कार्ड वाले व्यक्ति को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती कि उसके आधार पर कितनी सिम चलाई जा रही हैं।

यही स्थिति एक बड़ी परेशानी का रूप ले लेती है जब किसी और के नाम पर ली गई सिम का गलत इस्तेमाल होने लगता है।

आपकी आईडी पर कितनी सिम हैं एक्टिव

हर व्यक्ति को उसके आधार कार्ड पर एक्टिव सिम की जानकारी रहे, इसके लिए सरकार की ओर से संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) की सुविधा पेश की गई है। मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज कर कोई भी व्यक्ति आसानी से जान सकता है कि उसके नाम पर कितनी सिम एक्टिव हैं।

आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं, ऐसे चलेगा पता

सिम कार्ड की जानकारी के लिए दूरसंचार विभाग के संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) का इस्तेमाल करना होगा-