Honda Amaze vs Maruti Dzire हाल ही में भारतीय बाजार में Honda Amaze और Maruti Dzire लॉन्च हुई है। सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट ये दोनों ही कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। हम यहां पर Honda Amaze vs Maruti Dzire की बीच की तुलना करके बता रहे हैं कि दोनों माइलेज कीमत और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर है।

हाल ही में सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट की काफी चर्चा रही है, जिसके पीछे का कारण कुछ दिन पहले लॉन्च हुई नई होंडा अमेज और नई मारुति डिजायर को जाता है। दोनों ही सेडान को नए अवतार में लॉन्च किया गया है। अगर आप इन दोनों सबकॉम्पैक्ट सेडान खरीदने का प्लान बना रहे हैं और अमेज और डिजायर में से कोई एक खरीदने का फैसला नहीं कर पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि रेंज, कीमत और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर है।

Honda maze vs Maruti Dzire: कीमत

नई डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है, जो इसे अमेज के बेस वेरिएंट से 1.21 लाख रुपये ज्यादा सस्ती है। अमेज की एंट्री-लेवल V ट्रिम में कई उपयोगी और बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं।