पन्ना जिले की नगर अमानगंज के आसमानी मोहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें दो पक्ष के दोनों फरियादी दशरथ पिता पंचा चौधरी एवं दूसरा फरियादी बिज्जू पिता ललसईया चौधरी घायल है जिनका अमानगंज में उपचार जारी है
दशरथ चौधरी ने बताया कि वह अपने घर पर निर्माण कार्य कर रहा था तभी दूसरे पक्ष के आरोपियों द्वारा आकर वहीं दूसरे फरियादी विज्जू का कहना है की जमीन का विवाद चल रहा था और जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा है बावजूद इसके निर्माण कार्य किया जा रहा था जब मैंने मना किया तो एकाएक मेरे साथ मारपीट कर दी साथी मेरे परिवार के लोगों की भी पिटाई की मारपीट शुरू कर दी जिससे दोनों पक्षों के फरियादी घायल है जहां दोनों का अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है वही अमानगज पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है