Winter car care सर्दियों में कार की बैटरी काफी जल्दी ही खराब होने के साथ ही कैपेसिटी भी कम हो जाती है। कार की बैटरी खराब होने की वजह से उसे स्टार्ट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि ठंड के मौसम में कार की बैटरी को किस तरह से सेफ रख सकते हैं।

ठंड के मौसम में अक्सर देखने के लिए मिलता है कि कार की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है या फिर वह खराब हो जाती है। जैसे-जैसे तापमान गिरता है, बैटरी की कैपेसिटी कम होने लगती है। जिसकी वजह से कार को स्टार्ट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है। इस समस्या से बचने के लिए हम आपको यहां पर कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप ठंड में अपनी कार की बैटरी को ठीक रख सकते हैं।

1. नियमित रखरखाव करें

सर्दी में बैटरी की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए उसकी सही से देखभाल करना जरूरी है। सबसे पहले बैटरी के टर्मिनल्स को चेक करें और यह देखें कि वहां पर जंग तो नहीं लगा हुआ है। अगर जंग लगी हो तो उसे बेकिंग सोडा और पानी से साफ करें। इससे कार की बैटरी की पावर बढ़ने के साथ ही उसकी परफॉर्मेंस भी बेहतर रहेगी।

2. बैटरी वार्मर कार में रखें

ठंड के मौसम में अपनी कार में बैटरी वार्मर जरूर रखें। इसका रखने का आपको यह फायदा होगा कि इससे आप बैटरी के ठंडे होने पर आसानी से गर्म कर सकते हैं, जिससे उसकी परफॉर्मेंस बनी रहती है और बैटरी जल्दी खराब भी नहीं होती है।