कोटा ग्रामीण के सिमलिया थाना इलाके के पोलाई कलां गांव में शराब ठेके के पास मध्य रात्रि 12 बजे हुई चाकू बाजी में 2 युवक गम्भीर घायल हो गए। एमबीएस अस्पताल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल रामेश्वर मीणा ने बताया कि घायल देवकीनंदन व धर्मेंद्र मीणा घर मे शादी समारोह होने के चलते देर रात को शराब लेने ठेके पर गए थे वहां पहले से मौजूद कुछ शराबियों से कहासुनी होने पर दोनो को चाकू मार दिए। दोनो घायलों को देर रात एमबीएस अस्पताल लाया गया। धर्मेंद्र मीणा की हालत गम्भीर होने पर उसे ICU में भर्ती किया गया जबकि देवकीनंदन को इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। घटना की सुचना सिमिलिया थाने पर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।