कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार रफीक पठान द्वारा अवैध रूप से फोन कर परेशान करने और पैसे मांगने के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को इटावा न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया। उसके बाद रफीक पठान ने कहा कि उन्हें राजनैतिक द्वेश्ता के चलते झूठा फंसाने का प्रयास किया गया है और ऐसा कृत्य पहले भी करने का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि कोटा से पुलिस उन्हें जांच के बहाने ले गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वकील के तर्क से ये जाहिर हो गया कि उन्हें जबरन झूठा फंसाने का प्रयास किया गया है। पंचायत चुनाव आने वाले है और उनके छवि को धुमिल करने का प्रयास किया गया है। जबकी लुहावद सहित अन्य पंचायतों ये आमजन को पता है कि उनके द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्य से सैकडों लोग लाभांवित होते हैं, कोटा में भी गांव से आने वाले हर व्यक्ति की मदद की जाती है, ये सहानुभूति विपक्षी को रास नहीं आ रही और उन्हें पंचायत चुनाव में हारने का भय बैठ गया है जिस कारण उन्होंने योजनाबद्ध छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार है। जमानत के बाद लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। सोशल मीडिया पर जो भी आडिया और तथ्य दिखाए जा रहे हैं वह तोड़ मरोड कर पेश किए गए हैं, जबकी पैसा मांगने वाली बात पूरी तरह से गलत है।

*लुहावद गांव पहुंचने पर लोगों ने किया फुलमलावो से स्वागत*

जमानत मिलने के बाद अपने गांव पहुंचे पूर्व सरपंच रफीक पठान का गांव वालों ने फूल मालाओं से स्वागत किया

स्वागत करने वालों में नंद बिहारी मीणा आनंदी लाल आर्य नरेंद्र मीणा बीरबल मीना धनराज मीणा रिंकू मीणा राकेश मीणा गिर्राज गुर्जर सुरेश मीणा अख्तर अली शमसुद्दीन सानू बेग मिर्जा आसिफ खान हंसराज मीणा बरकत अली दयाराम मीणा पवन मीणा जोधराज गहलोत महावीर गहलोत रमेश राठौर पवन राठौर रियान खान राजा सहित कई लोग उपस्थित थे