बाड़मेर, नगर परिषद की ओर से नवो बाड़मेर के तहत विशेष अभियान चलाते हुए सुपर सकर मशीन से शहर में समस्त सिवरेज लाइनों की सफाई करवाई जा रही हे। कई स्थानों पर लंबे समय से सिवरेज ब्लॉक होने से कचरा जमने के कारण पानी की निकासी सही रूप से नहीं हो रही थी। आयुक्त श्रवण सिंह राजावत ने बताया कि शुक्रवार को लक्ष्मी नगर में सिवरेज प्वाइंटों की सफाई सकर मशीन से करवाई गई। इससे पहले बुधवार एवं गुरूवार को सिणधरी सर्किल,आजाद चैक,पुलिस लाइन आदि में सिवरेज प्वाइंटो को खोलकर मशीन से सफाई की गई। लंबे समय से जाम को सुचारू रूप से शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि नवो बाड़मेर के शहर के सभी नालों की सफाई जेसीबी से करवाई जा रही है। इसके अलावा पिछले चार दिन से सुपर सकर मशीन से सिवरेज लाइन ब्लॉक की सफाई करवाई जा रही है। सहायक अभियंता पुरखाराम वर्ण एवं अन्य अधिकारियां की मॉनिटरिंग के साथ शहर के सभी सिवरेज ब्लॉक देखे जा रहे हे। सिवरेज ब्लॉक में जमाव ज्यादा होने पर मशीन के माध्यम से सफाई करवाई जा रही है। सफाई के बाद शहर में सिवरेज लाइन का पानी सुचारू रूप से चलेगा