केंद्र सरकार ने किसानो की आय बढ़ाने के लिए एफपीओ के तहत बूंदी ब्लॉक राजीविका से जालेडा बूंदी महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी में राजीविका क्लस्टर बूंदी, खटकड़, नमाना में कुल 750 सदस्यता पूर्ण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया जिसमें आज नमाना कलस्टर राजीविका कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान एफपीओ के सीईओ अनुज कुमार सैनी एफपीओ लेखाकार लोकेश मीणा डायरेक्टर सावित्री शर्मा क्लस्टर प्रबंधक संगीता मीणा एवं अन्य स्टाफ उपस्थिति रहे एवं इस दौरान सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं को शेयर प्रमाण पत्र वितरण किए गए साथ ही सदस्यता पूर्ण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किए गए ।