महाराष्ट्र में आज सीएम का शपथ ग्रहण समारोह (Maharashtra CM Oath Ceremony) होगा। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम के साथ-साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब शिंदे का समय खत्म हो गया है। दो साल का ही था। उनकी जरुरत थी वो अब पूरी हो गई है। अब शिंदे इस राज्य में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। ये लोग शिंदे की पार्टी भी तोड़ सकते है। बीजेपी की एक लाइन हमेशा रही है राजनीति में कि जो इनके साथ काम करते है उनकी पार्टी तोड़ देते है। खत्म कर देते हैं। आज से देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) राज्य के मुख्यमंत्री होंगे उनके पास बहुमत है। संजय राउत ने कहा बहुमत होने के बाद भी 15 दिन तक ये सरकार नहीं बना पा रहे थे। इसका मतलब है कि पार्टी के अंदर या महायुति (Mahayuti) में कुछ ना कुछ गड़बड़ है और कल से ये गड़बड़ आपको दिखने लगेगी। ये देश हित में काम नहीं करते ये अपने स्वार्थ के लिए एक साथ आए है । जो नतीजे महाराष्ट्र में आए है उसके खिलाफ राज्य की जनता गांव-गांव में सड़क पर आई है कि हमें ये नतीजे ये निर्णय मंजूर नहीं है। फिर भी राज्य को मुख्यमंत्री मिल रहा है आज शपथ लेंगे। हम उनका अभिनंदन करते है और आने वाला जो समय आपको कुर्सी पर बैठने का मिलेगा आप महाराष्ट्र के हित के लिए काम करिए।