कोटा. कनवास उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत देवलीमांझी में कोरम बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया ग्राम पंचायत कि दुकानें किराये दारों द्वारा काफी समय से बकाया चल रहा था, कहीं बार पंचायत द्वारा नोटिस देने के बाद भी किराया जमा नहीं करवाया गया। कोरम बैठक के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच शकुंतला बाई द्वारा उपस्थित होकर किराये की दुकान का बकाया राशि होने पर पंचायत द्वारा दो दुकानों के ताला लगाकर सीज किया गया। पंचायत की दो दुकानें किराये पर थी जिसको महेंद्र व गिरिराज द्वारा लिया गया था। इस दौरान उपसरपंच महेंद्र पाल सुमन, वार्ड पंच देवकरण,लोकेश कुमार व ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, सहायक भगवान दास आदि मौजूद रहे।