गुरूवार को मंडी रोड स्थित किसान भवन में दस दिवसीय आवासीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति ने आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरिजी का माल्यार्पण & दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर की शुरुआत की।इस अवसर पर सभापति सरोज अग्रवाल ने निरोगी जीवन के लिए आयुर्वेद अपनाने का आह्वान किया।आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ मालती पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।मंच संचालन जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह & डॉ ब्रजमोहन सुमन ने किया। शिविर प्रभारी डॉ जीएल मालव ने बताया कि इस शिविर में इस शिविर में पहले 3 दिन पंजीयन करके रोगियों को शल्य क्रिया/ओपरेशन के लिए भर्ती किया जाएगा।आज कुल 71 रोगी उपचारित हुए।इस शिविर में रेडक्रास सोसायटी, रोटरी क्लब, आरोग्य समिति & इनरव्हील क्लब आदि संस्थाएं सहयोग कर रही है।