सीएम योगी ने कहा- गलतफहमी में मत रहिए, बंटेंगे तो कटेंगे। ये बांटने वाले लोग दुनिया के कई देशों में प्रॉपर्टी खरीदकर रखे हैं। ये इस सोच में हैं कि यहां संकट आएगा तो वहां चले जाएंगे। मरने वाले लोग मरते रहेंगे।योगी ने कहा- दुश्मन बगल के देश बांग्लादेश में किस तरह का कृत्य कर रहे हैं। यहां भी ऐसे लोग हैं। योगी ने अयोध्या के रामायण मेले के उद्घाटन के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने तुलसी दल पत्रिका का विमोचन भी किया। सीएम ने कहा- याद रखना, 500 साल पहले बाबर के एक सिपहसलार ने जो काम अयोध्या में किया, जो संभल में किया और जो काम आज बांग्लादेश के अंदर हो रहा...तीनों की प्रकृति और DNA एक जैसा है।उन्होंने कहा- सपाई गुंडों के संरक्षण के बगैर बिन पानी मछली की तरह तड़पते हैं, जिसके मन में भगवान राम के प्रति श्रद्धा का भाव नहीं है, उसको कट्‌टर दुश्मन की तरह त्याग देना चाहिए। जो राम का नहीं, वो हमारे किसी काम का नहीं।रामायण मेले के उद्घाटन के बाद सीएम जानकी महल ट्रस्ट में चल रहे श्रीराम विवाह उत्सव में शामिल होंगे। भगवान श्रीराम का पहला तिलक करेंगे।