साउथ एक्टर नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने ट्रेडिशनल ग्रैंड वेडिंग की है। कपल की शादी हैदराबाद के उसी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई है, जिसकी स्थापना नागा चैतन्य के दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें नागा चैतन्या के पिता एक्टर नागार्जुन ने शेयर की है। शेयर करने के कुछ देर बाद ही दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। इन तस्वीरों में शोभिता गोल्ड इंब्राइडरी वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी और हैवी गोल्ड जूलरी में दिखाई दे रही हैं, तो वहीं नागा चैतन्या ऑफ वाइट कुर्ता और धोती पहने दिखें। नागार्जुन ने दोनों की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'शोभिता और नागा को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक स्पेशल और इमोशनल मोमेंट है। मेरे प्यारे बेटे को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं।'