बूंदी । श्रृंग महिला मंडल द्वारा श्रृंग छात्रावास में डांडिया महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि केशव कान्ता श्रृंगी विशिष्ट अतिथि सुनिता श्रृंगी ने मां दुर्गा के दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम शुभारंभ किया मन्जु लता श्रृंगी महिला मंडल अध्यक्ष द्वारा आने वाले अतिथियों स्वागत अभिन्दन किया। संरक्षक कान्ता श्रृंगी जिला अध्यक्ष साधना शशिकला श्रृंगी, निर्मला श्रृंगी, कविता श्रृंगी , कला श्रृंगी , कृष्णा श्रृंगी आदि महिलाओं ने आने वाले अथितियो का तिलक, माला से स्वागत किया। सभी बहिनों ने दीपक से मां की आरती की। सर्व ब्रह्माण् समाज की महिला मंडल की अध्यक्ष किरण शर्मा , अनिता व्यास का कीर्ति सुखवाल, रतन श्रृंगी, मन्जु श्रृंगी ने तिलक माला से स्वागत किया। संयोजक संयोगिता एवं सह संयोजक रेणु श्रृंगी रही। अनिता शर्मा, ज्योत्सना शर्मा, आराधना श्रृंगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन तृप्ति श्रृंगी ने किया। सभी बहिनों, बच्चों, पुरूषों ने मनमोहक प्रस्तुतियों दी जिसमे 6 से 9 वर्ष सामुहिक नृत्य में सुचिका एण्ड पार्टी प्रथम रही, युगल नृत्य में सुचिका, अनन्या प्रथम, 10 से 17 वर्ष में राधिका, आराध्या युगल नृत्य में प्रथम रही, 18 से 25 वर्ष में श्वेता व उमा प्रथम 25 से 45 सामुहिक नृत्य में कीर्ति सुखवाल एण्ड पार्टी प्रथम, रीना एण्ड पार्टी द्वितीय, 25 से 45 वर्ष सामुहिक नृत्य में कविता एण्ड पार्टी प्रथम, शशिकला एण्ड पार्टी द्वितीय, युगल नृत्य में जनक और मधु प्रथम, बेस्ट डांडिया डांसर मयूरी श्रृंगी, बेस्ट ड्रेस प्रिती श्रृंगी, डांडिया क्वीन शिवांगी श्रृंगी रही। 9 से 12 वर्ष के लडको में शिवांश, वत्सल आरव ने सामुहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।विध्या श्रृंगी, उर्मिला श्रृंगी की तरफ से ईनामें दी गई। महिला मंडल की अध्यक्ष की ओर से 75 वर्ष की महिलाओं को साड़ी पहना कर उनका सम्मान किया।