लेनोवो ने चीन में आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस फीचर्स से लैस एक नए टैबलेट को लॉन्च किया है। इस टैबलेट में 10200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें Harman Kardon-ट्यून्ड स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इस डिस्प्ले में 144Hz तक रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 55900 रुपये है। आइए जानते हैं इस टैबलेट के बारे में डिटेल।
Lenovo Yoga Pad Pro AI (2024) को चीन में लॉन्च किया गया है। ये AI फीचर्स के लिए कंपनी का नया टैबलेट है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। Yoga Pad Pro AI (2024) में 12.7-इंच डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक है। इस टैबलेट में Dolby Atmos के साथ 6 Harman Kardon-ट्यून्ड स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी 10,200mAh की है, जिसे 68W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
Lenovo Yoga Pad Pro AI (2024) की कीमत
Lenovo Yoga Pad Pro AI (2024) की कीमत 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 4,799 (लगभग 55,900 रुपये) रखी गई है। टैबलेट को कंपनी की वेबसाइट पर 12GB + 256GGB वेरिएंट में भी लिस्ट किया गया है, लेकिन कीमत का खुलासा होना बाकी है।