BGMI मेकर क्राफ्टन ने भारत में ‘कुकी रन इंडिया’ गेम लॉन्च किया है। यह 11 दिसंबर से गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर इंस्टॉल करने के लिए अवेलेबल होगा। गेम में गुलाब जामुन और काजू कतली जैसी मिठाइयों से मिलते-जुलते कैरेक्टर्स की पेशकश की गई है। क्राफ्टन अगले साल भी 3-4 नए गेम लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है।

BGMI मेकर Krafton India ने अपने गेमिंग पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। बीजीएमआई की पॉपुलैरिटी के बाद कंपनी गेमर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए ‘कुकी रन इंडिया’ गेम लेकर आई है। साथ ही क्राफ्टन ने 2025 के लिए अपनी फ्यूचर प्लानिंग भी बताई है। कैजुअल रनर मोबाइल गेम कुकी रन इंडिया 11 दिसंबर से गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होने वाला है। गेम में क्या मिलेगा। आइए जानते हैं।

10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

पब्लिक बीटा में आने से पहले ही गेम के 10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कंपनी इस गेम को भारतीयों को ध्यान में रखते हुए लेकर आई है। इसमें ग्लोबली पॉपुलर ‘कुकी रन’ सीरीज के साथ-साथ लोकल और कल्चरल एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही गेम में गुलाब जामुन और काजू कतली जैसी मिठाइयों से मिलते-जुलते कैरेक्टर्स की पेशकश की गई है। इसमें गेमिंग को मजेदार करने के लिए कुछ अनूठे एलिमेंट्स और लोकल इन-गेम इवेंट भी मिलते हैं।