उनियारा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड की गोठड़ा ग्रामपंचायत मे आम जन की समस्याओ के समाधान के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रात्रि रामरतन सोकरिया की अध्यक्षता मे किया गया.
जनसुनवाई मे कुल 14 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमे राजस्व, बिसलपुर पेयजल योजना सड़क निर्माण, विधुत विभाग से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई जिनका Adm और उपखण्ड अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियो को निराकरण के निर्देश दिए गए.
जनसुनवाई मे क्षेत्र के आमजनों द्वारा विश्व प्रशिद्ध पर्यटन स्थल हाथी भाटा के सामने अवैध रूप से संचालित शराब के ठेके को हटाने की पुरजोर मांग की गई इस पर विभाग के अधिकारी अनिल भाटी द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया.
जनसुनवाई मे विकास अधिकारी उनियारा, bcmho गिरीश कटारिया, जलदाय विभाग अभियंता सीता मीना, समाज कल्याण विभाग के वासुदेव यादव, doit के नरेन्द्र बैरवा, उपप्रधान जगदीश बैरवा ग्राम विकास अधिकारी गोपेश गर्ग सहित ग्रामवासी उपस्थित थी.
इस दौरान आमजन के लिए जलपान और बैठक व्यवस्था ब्लॉक मे इस वर्ष आयोजित अब तक की रात्रि चौपालो मे सर्वश्रेष्ठ रही