राजस्थान में कुछ समय बाद 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। इन चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने इन विधानसभा के लिए बड़ा निर्णय किया है। उपमुख्यमंत्री और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने करीब 150 करोड़ रुपए की लागत की लगभग 408 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री ने बताया-बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में यह स्वीकृति जारी की है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क के मजबूत होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि बारिश में इन गांवों की सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई। इसके साथ ही कई गांव ऐसे है, जहां सड़क नहीं होने से लोग परेशान है। इन सड़कों के बनने से यहां के लाेगों को बहुत फायदा होगा।