मोटोरोला जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने नया बजट फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने अब इस फोन की लॉन्च डेट की जानकारी दी है। Moto G04 को भारत में 15 फरवरी को लॉन्च किया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी 8GB तक रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले मिलेगा। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हम Moto G04 की बात कर रहे हैं, जिसे अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी है।
इतना ही नहीं ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने भी इस फोन के लिए एक डेडिकेटेड साइट बनाई है, जिसमें इसके लॉन्च डेट के साथ-साथ कुछ फीचर्स की जानकारी भी साझा की गई। फीचर्स की बात करें तो Moto G04 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
Moto G04 की संभावित कीमत
- जैसा कि हम जानते हैं कि Moto G04 पहले से ही चुनिंदा मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यूरोप में इस डिवाइस के बेस 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 119 यानी लगभग 10,600 रुपये से शुरू होती है।
- फिलहाल इस फोन की देश में कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इस फोन को -काले, नीले, हरे और नारंगी। इस डिवाइस की सेल फ्लिपकार्ट के माध्यम से ही की जानी है।
-
Moto G04 के स्पेसिफिकेशंस
- फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट में इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आए है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले मिलेगा।
- इसके अलावा इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर होगा, जिसमें दो रैम और स्टोरेज विकल्प - 4GB+64GB और 8GB+128GB उपलब्ध होगा।