बून्दी

फ़रीद खान

लोकसभा अध्यक्ष के जन्मदिवस पर डाबी में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर,,,

पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने किया शिविर का शुभारंभ, युवा व्यवसाई सन्नी तोतला समर्थकों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

बून्दी।जिले के डाबी कस्बे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को डाबी कस्बे में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। युवा व्यवसाई सन्नी तोतला भी अपने समर्थकों के साथ रक्तदान शिविर में पहुंचे। डाबी स्थित निजी कार्यालय पर एकत्रित हुए तोतला समर्थक जुलूस के रूप में ओम बिरला जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रक्तदान शिविर में पहुंचे। दर्जनों तोतला समर्थकों ने यहां सिंहेश्वरी माता मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर उत्साह के साथ रक्तदान किया। युवा व्यवसाई सन्नी तोतला रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते रहे। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने फीता काटकर किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री राधेश्याम बैरागी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष शंम्भु सिंह सोलंकी, डाबी मण्डल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी, युवा नेता भरत शर्मा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, गोपालपुरा सरपंच नेवा लाल गुर्जर, रमेश गुर्जर धोरेला, नंदा गुर्जर नरौली, जगदीश गुर्जर, मोर्चा जिला मंत्री विक्रम सिंह हाड़ा, भाजपा नेता राजेश पोखरणा, चांदमल हरसोरा, विरेंद्र शर्मा, गजराज सिंह हाड़ा, प्रकाश बंजारा, पारसमल पोखरणा, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अर्पित भाट, भाजपा मण्डल महामंत्री रमेश धाकड़, संजय मेवाड़ा, पप्पू भाट, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नारु बंजारा, एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रभु लाल भील, आईटी सेल प्रभारी महेंद्र प्रजापत, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष रोमिल हरसोरा, चंद्रप्रकाश धाकड़, गिरिराज गुर्जर, नेवालाल गुर्जर,महेंद्र प्रजापत, चेतन राठौर, फोज सिंह सोंधिया, रमेश मेहता, हेमराज मेहता, मोहन मेहता, राकेश हरसोरा, मुकेश बंजारा, आजाद शर्मा, रमेश गुर्जर, अनिल पारेता, राधेश्याम प्रजापत, सुनील जैन, विजय बेस, अनिल हरसोरा, शंभू बंजारा, अनिल मेहर, रुप सिंह हाड़ा, दिनेश हरसोरा, अविनाश सोलंकी, धनराज भील, मनीष सोनी, पंकज लक्षकार, सुरेश गुर्जर,, संजय सोंधिया, देवेन्द्र बैस, नरेश कुशवाहा, जितेंद्र सिंह हाड़ा, जगदीश गुर्जर, विनोद माली सहित कई कार्यकर्ता ओर पदाधिकारी मौजूपीआरपीद रहे।