जापानी वाहन निर्माता Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) की ओर से 27 November 2024 को पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर Honda Activa E को पेश किया है। इस स्कूटर को भारतीय बाजार में किन Electric Scooters से चुनौती मिलेगी। कंपनी इसे कब लॉन्च (Honda Activa E Launch) करेगी। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे लाया गया है। आइए जानते हैं।
जापानी दो पहिया निर्माता Honda की ओर से भारत में कई बेहतरीन बाइक्स और स्कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर Honda Activa E को पेश किया गया है। इस स्कूटर के लॉन्च के बाद बाजार में पहले से मौजूद किन स्कूटर्स से चुनौती (Electric Scooter Competition) मिलेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda Activa E हुआ पेश
होंडा की ओर से पहले इलेक्ट्रिक दो पहिया के तौर पर Honda Activa E को पेश कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस स्कूटर को 27 November 2024 में पेश किया गया है। Honda Activa Electric की कीमतों की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी। इस स्कूटर को रिमूवेबल बैटरी के साथ लाया गया है। जिसमें 1.5 kWh की क्षमता की दो बैटरी दी गई हैं। अपने सेगमेंट में इसी स्कूटर में ही रिमूवेबल बैटरी को दिया जाता है अन्य सभी कंपनियों की ओर से ऑफर किए जाने वाले स्कूटर्स में फिक्स बैटरी का ही विकल्प मिलता है।
TVS iQube से चुनौती
होंडा Activa E के मुकाबले में TVS iQube पहले से बाजार में मौजूद है। टीवीएस की ओर से इस स्कूटर को तीन वेरिएंट में लाया जाता है। कंपनी इसमें अधिकतम रेंज 150 किलोमीटर की ऑफर करती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 89999 रुपये से लेकर 1.85 लाख रुपये के बीच है।Ola S1 Pro देगा टक्कर
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से एस1 प्रो को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी के इस स्कूटर को काफी पसंद भी किया जाता है। कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही इसमें 195 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये है।