सी क्लास का स्पोर्टियर संस्करण होने के नाते एएमजी सी43 में सिग्नेचर एएमजी ग्रिल और अधिक आक्रामक बंपर के साथ एक बोल्ड बाहरी डिज़ाइन है। कार एएमजी-विशिष्ट अलॉय व्हील्स और क्वाड एग्जॉस्ट मिलते हैं। भारतीय बाजार में AMG C43 का मुकाबला BMW M340i और ऑडी S5 स्पोर्टबैक लग्जरी कार से है। आइये जानते हैं कितनी खास है ये कार

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Mercedes-Benz 2 नवंबर को 2023 Mercedes-AMG C43 कार को इंडियन मार्केट में उतारा है। लॉन्च होते ही ये स्पोर्ट्स सेडान कार काफी सुर्खियों में है। इस गाड़ी को कंप्लिट बिल्ट यूनिट यानी की सीबीयू के माध्यम से भारत में इंपोर्ट किया जाएगा। आइये जानते हैं इस लग्जरी सेडान से जुड़ी खास बातों के बारे में।

2023 Mercedes-AMG C43 की कितनी है कीमत?

2023 Mercedes-AMG C43 स्पोर्ट्स सेडान कार को इंडियन मार्केट में 98 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। लुक और डिजाइन के मामले में ये गाड़ी काफी शानदार है।

2023 Mercedes-AMG C43 लुक और डिजाइन

सी क्लास का स्पोर्टियर संस्करण होने के नाते, एएमजी सी43 में सिग्नेचर एएमजी ग्रिल और अधिक आक्रामक बंपर के साथ एक बोल्ड बाहरी डिज़ाइन है। कार एएमजी-विशिष्ट अलॉय व्हील्स और क्वाड एग्जॉस्ट मिलते हैं। जो दिखने में बेहद आकर्षक हैं।

इस गाड़ी को देगी कड़ी टक्कर

भारतीय बाजार में AMG C43 का मुकाबला BMW M340i और ऑडी S5 स्पोर्टबैक लग्जरी कार से है।

कैसा है इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो C43 का इंटीरियर काफी लग्जरी है। इसके अंदर आपको 11.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाएंगे। कार में स्पोर्ट्स सीटें, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और 15-स्पीकर बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम मिलता है।