राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार की इंटेलीजेंस की रिपोर्ट पर सवाल उठाया है. किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया कि राजस्थान इंटेलीजेंस ने एक रिपोर्ट दी है जिसमें कहा गया है ''9 तारीख को जो राइजिंग राजस्थान समिट होगा, जिसमें प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, उसमें वो (किरोड़ी लाल मीणा) विघ्न डालेंगे''उन्होंने आगे कहा, '' ऐसी ही एक रिपोर्ट वाल्मीकि समाज के बार में भी की गई थी. वो लोग भी अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत हैं. वो विघ्न डालेंगे. ऐसी ही एक रिपोर्ट सरपंचों के बारे में भी दी गई. मेरे पास 200-250 सरपंच आये और उन्होंने मुझसे कहा कि एक साल हो गया है और वो मुख्यमंत्री से मिल नहीं पा रहे हैं, आप हमें CM से मिलवा दो. तब मैंने कहा था कि मैं मिलवाऊंगा. और इस पर एक इंटेलीजेंस रिपोर्ट भेजी गई कि किरोड़ी लाल राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालना चाहते हैं.''किरोड़ी ने कहा, '' यह बड़ी शर्मनाक रिपोर्ट है, क्या मैं मंत्री रहते हुए मैं ऐसा कर सकता हूं? मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता, 50 साल से राजनीति में हूं. क्या मैं ऐसी बेवकूफी कर सकता हूं?'' उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है यह रिपोर्ट एक 92 साल के NRI को इन्साफ दिलवाने की बात लेकर की गई हो, जिसको लेकर मैं ACB दफ्तर गया था, जहां उसकी ज़मीन के तीन प्रकरण दर्ज हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि, सरकार के पास फीडबैक गया है कि किरोड़ी लाल मीणा हार के बाद फ़्रस्ट्रेशन में हैं, लेकिन मैं हारा ज्यादा हूं जीता काम हूं लेकिन जनता की लड़ाई मज़बूती से लड़ रहा हूं. मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.