विद्यालय भूमि व रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए दिया ज्ञापन

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

विद्यालय भूमि व रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए दिया ज्ञापन

धानु गांव विद्यालय समिति के सदस्यों व ग्राम वासियों ने विद्यालय भूमि व विद्यालय भवन पर आने जाने वाले पुराने रास्तो का अतिक्रमण हटाकर सीमाज्ञान करवाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए तीन बीघा भूमि का नवीन आवंटन किया गया है।तथा पूर्व में 5 बीघा भूमि आवंटित है। उक्त तीन बीघा भूमि पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर बाड़े बना रखे हैं। साथ ही विद्यालय तक आने जाने वाले रास्तों पर भी ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। जिस से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतः उक्त संदर्भ में संज्ञान लेते हुए हल्का पटवारी के माध्यम से रास्तों व विद्यालय भूमि का सीमा ज्ञान करवाते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाया जावे। ताकि विद्यालय भूमि पर ढोल बंदी कर संरक्षित किया जा सके। इस अवसर पर हंसराज राजेंद्र ओम प्रकाश पदम मीना छीतर जयराम विकास आभाराम, रामसहाय, हनुमान सहित विद्यालय के बच्चे

विद्यालय समिति के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।