संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 7वां दिन है। राज्यसभा में विपक्ष ने किसान मुद्दे पर हंगामा किया। विपक्षी नेताओं ने किसान विरोधी ये सरकार नहीं चलेगी के नारे लगाए। कई नेता वेल में चले आए।इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जताई। उन्होंने खड़े होकर विपक्षी नेताओं का डांटा। धनखड़ ने कहा- ये नारेबाजी और घड़ियाली आंसू यहां नहीं चलेंगे। आपके लिए किसानों का हित स्वार्थ के लिए है।उधर लोकसभा में भी सदन की कार्यवाही चालू है। अडाणी और संभल हिंसा पर चर्चा की मांग पर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने सदन के सदस्यों से संसद के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन न करने की बात कही। सचिवालय के जारी बयान में कहा गया कि गेट के सामने प्रदर्शन से चलते पार्लियामेंट हाउस में आने-जाने में दिक्कत होती है। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए संसद गेट पर विरोध प्रदर्शन न किया जाए।