पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर स्वर्ण मंदिर के बाहर गोली चलने की खबर है. वो मंगलवार को अकाल तख्त द्वारा दी गई सज़ा के बाद गोल्डन टेम्पल आये थे. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावर ने किस तरह गोली चलाई और वहां मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी को उसकी पिस्तौल के साथ पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. हमलावर की पहचान नरेन सिंह चोरा के तौर पर हुई है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक हमलावर नारायण सिंह का संबंध खालिस्तानी आतंकवादी समूह बब्बर खालसा से है. उसे 2004 के बुड़ैल जेलब्रेक मामले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है, जिसमें चार कैदी 94 फुट लंबी सुरंग खोदकर जेल से भाग गए थे. ये चार कैदी थे बब्बर खालसा प्रमुख जगतार सिंह हवारा, पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे परमजीत सिंह भियोरा और जगतार सिंह तारा और हत्या का दोषी देवी सिंह.