महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आए हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है। सोमवार को बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया।पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद देर शाम रुपाणी ने कहा, 'महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार या बुधवार को होगी। सर्वसम्मति से नेता चुनने के प्रयास किए जाएंगे। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की बीजेपी का सीएम मिलेगा।'इसके पहले तक सूत्रों के मुताबिक जानकारी आई थी कि आज मुंबई में महायुति की बैठक भी हो सकती है। इसमें मंत्रियों के नाम पर चर्चा संभव है।इधर सोमवार को अजित पवार दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बेटे पार्थ पवार और प्रफुल्ल पटेल के साथ मीटिंग की। वे रात करीब 11 बजे पटेल के आवास से निकले।अजित आज दिल्ली में गृह मंत्री शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। वे अपनी पार्टी से मंत्री पद के लिए तय नामों की लिस्ट शाह को सौंप सकते हैं। देवेंद्र फडणवीस इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं।