बून्दी
फ़रीद खान
*पर्यटन विकास की दृष्टि से विकसित होंगी झीले - जिला कलक्टर*
बूंदी।जिला स्तरीय झील संरक्षण समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जैतसागर, शंभू सागर व नवल सागर झील के संरक्षण कार्यों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि संरक्षण कार्यों के लिए खातेदारी भूमि की सीमा निर्धारित की जावे, ताकि कार्यो में किसी तरह विलंब नहीं हो। इसके अलावा झीलों में कचर आदि नहीं डाले जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि तलवास के रतन सागर, हिण्डोली की रामसागर, नैनवां कनक सागर, ठीकरदा तालाब तथा अभयपुरा बांध का सर्वे कर संरक्षण संबंधी प्रस्ताव भिजवाए जाए। बैठक के दौरान झीलों के संरक्षण संबधी नियमों पर विचार विमर्श कर अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली गई।बैठक में डीएफओ संजीव शर्मा, नगर परिषद आयुक्त संत लाल मक्कड, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, नगर परिषद सहायक अभियंता दिनेश मीना, मनरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह आदि मौजूद रहे।