भारतीय बाजार में वाहन निर्माताओं की ओर से कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। हर महीने कंपनियां नए वाहनों को पेश और लॉन्च करती हैं। December में भी तीन बड़ी कंपनियों की ओर से तीन नई गाड़ियों को लॉन्च किया जाएगा। किस कंपनी की ओर से किस तारीख को किस सेगमेंट में किस कीमत के साथ नई गाड़ी लॉन्च (December 2024 Car Launches) की जाएगी। आइए जानते हैं।
भारत में वाहन निर्माता लगातार बिक्री बढ़ाने और खरीददारों को बेहतर विकल्प देने के लिए नए वाहनों को लॉन्च करते हैं। अगर आप दिसंबर 2024 में भी नई गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस महीने भी तीन नई गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। किस कंपनी की ओर से किस तारीख को नई गाड़ी को लाया (December 2024 Car Launches) जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda Amaze 2024 होगी लॉन्च
जापानी वाहन निर्माता होंडा कार्स की ओर से भारतीय बाजार में Compact Sedan Car सेगमेंट में Honda Amaze को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी की नई जेनरेशन को चार दिसंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में कंपनी की ओर से कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा। जिसके बाद इसकी संभावित कीमत 7.40 लाख रुपये तक हो सकती है।