Upcoming Phones in December 2024 नवंबर की तरह दिसंबर के महीने में भी नए स्मार्टफोन लॉन्च होने का सिलसिला थमने वाला नहीं है। इस महीने वीवो और आईकू समेत कई कंपनियां नए फोन लेकर आ रही हैं। 3 दिसबंर को आईकू 13 भारत में एंट्री लेने वाला है तो अगले ही हफ्ते रेडमी नोट 14 सीरीज लॉन्च हो जाएगी। आइए इनके बारे में जानते हैं।
नवंबर का महीना स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए शानदार रहा है। इस महीने मिड-रेंज से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट में अनेकों फोन लॉन्च हुए हैं। दिसंबर के महीने में भी नए फोन आने का सिलसिला थमने वाला नहीं है। इस महीने आईकू और वीवो समेत कई कंपनियां भारत में तगड़े फोन लेकर आ रही हैं। इनकी लॉन्च डेट का खुलासा भी किया जा चुका है।
इनमें से कुछ फोन ऐसे हैं, जो पहले से चाइनीज मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद हैं और अब इन्हें भारत में लाया जा रहा है। आइए, अपकमिंग फोन्स (Upcoming Phones in December 2024) पर एक नजर डाल लेते हैं।
iQOO 13
पहले से चाइना में मौजूद iQOO 13 3 दिसंबर को भारत में एंट्री लेने के लिए तैयार है। अमेजन पर इस फोन के बारे लगभग सारी डिटेल रिवील हो चुकी है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगा होगा। साथ ही पावर के लिए 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी होगी। इसे Legend Edition और Nardo Grey कलर ऑप्शन में कंपनी लेकर आ रही है। फोन में सेल्फी के शौकीनों के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा।