अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या घर के लिए कोई सामान खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा वक्त हो सकता है। क्योंकि अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल जारी है। इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन लैपटॉप स्मार्टवॉच टीवी और होम अप्लायंसेज जैसी कई कैटेगरी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल आखिरकार शुरू हो गई है और यह 3 दिसंबर तक चलेगी। इसलिए खरीदारों के पास छूट वाले प्रो़क्ट्स पाने के लिए बहुत कुछ है। सेल के दौरान, कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और गैजेट जैसे- स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टीवी और होम अप्लायंसेज पर प्लेटफॉर्म पर भारी छूट पर उपलब्ध होंगे। डिस्काउंट के साथ-साथ, अमेजन एडिशनल बेनिफिट्स और प्राइस कट के लिए प्रोडक्ट्स पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी देगा। इसलिए, अगर आपकी इच्छा लिस्चमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम हैं, तो अब खरीदारी करने का समय है।
 
अमेजन ब्लैक फ्राइडे सेल 2024
 
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल 2024 को होस्ट कर रहा है। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी छूट दी गई है। वेबसाइट के मुताबिक, Amazon सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप Acer Aspire i3, Asus TUF A15, HP 15s i5 और बाकियों पर 40,000 रुपये तक की छूट दे रहा है। इसके अलावा, खरीदार बैंक ऑफर सहित M1 MacBook Air को सिर्फ 58,240 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप अगले साल फ़िटनेस जर्नी प्लान कर रहे हैं और फीचर से भरपूर स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं। तो Amazon Amazfit, Noise और Boat जैसे टॉप ब्रांड्स की स्मार्टवॉच पर 75% तक की छूट दे रहा है।
 
फोन मिल रहे हैं सस्ते
 
इसके अलावा, ब्लैक फ्राइडे सेल स्मार्टफोन अपग्रेड के लिए भी सबसे अच्छा समय है। क्योंकि, Amazon टॉप मॉडल पर 40% तक की छूट दे रहा है। Apple iPhones से लेकर Samsung Galaxy S23 Ultra तक, कई हाई-एंड स्मार्टफोन किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं, इससे ग्राहक इन फोन्स को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लैगशिप फोन्स के अलावा OnePlus 12R, Honor 200 और iQOO Neo 9Pro और जैसे कई मिड-रेंज स्मार्टफोन्स भी भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं। इन प्रोडक्ट्स के अलावा, खरीदार टीवी पर 65% तक की छूट और किचन अप्लायंसेज और अन्य गैजेट्स पर 50% की छूट का लाभ उठा सकते हैं।