नमाना.बूंदी कृषि उपज मंडी में धान की फसल बेचने आए एक युवा किसान के अचानक से लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों और ग्रामीणों ने किसान की गुमशुदगी की रिपोर्ट देते हुए उसे जल्द तलाश करने की मांग उठाई है। किसान की माँ, परिजन और ग्रामीणों ने अपहरण के भी संभावना जताई है। उधर सदर थाना पुलिस ने लापता हुए किसान की तलाश शुरू कर दी है।