केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार के लाए जा रहे धर्मांतरण कानून का स्वागत किया है. शेखावत ने कहा कि जबरन किसी का भी धर्मांतरण न हो, निश्चित रूप से ऐसा कानून होना ही चाहिए. हम सब लोग राजस्थान सरकार के इस निर्णय के साथ हैं. रविवार को जोधपुर (Jodhpur) पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रलोभन के आधार पर और जबरन धर्मांतरण न हो. इस तरह का कानून राज्य सरकार लेकर आ रही है, मैं उसका स्वागत करता हूं. उन्होंने महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव परिणामों के बाद ईवीएम पर सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस को भी जमकर घेरा. शेखावत ने कहा कि झारखंड और जिन सीटों पर वो जीते हैं, पहले उसका स्पष्टीकरण दे.यह सब खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे जैसी स्थिति है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्रीजी, गृहमंत्री जी और मैंने भी मतगणना से पहले कहा था कि परिणाम के दिन शाम तक ईवीएम बदनाम हो जाएगी. आने वाले समय में वो जब चुनाव हारेंगे, तब ईवीएम को इसी तरह से कोसेंगे." राजस्थान में उप चुनाव के परिणाम को लेकर शेखावत ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हम एक से अनेक होने वाले हैं. कांग्रेस, उसकी विचारधारा और नेतृत्व को देश-प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. यह विभाजनकारी राजनीति करने वाले लोग हैं. इनकी चाल, चरित्र और चेहरे बेनकाब हो गए हैं. राजस्थान और देश की जनता इनको कभी अवसर नहीं देगी.
"झारखंड समेत जिन भी सीटों पर भी हुई कांग्रेस की जीत, उसका स्पष्टीकरण दे पार्टी", जानिए गजेंद्र शेखावत ने क्यों कही ये बात
