McAfee ने 15 फेक लोन ऐप्स (Fake Loan Apps) की लिस्ट जारी की है। कंपनी ने कहा कि इन ऐप्स को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। लेकिन कुछ लोगों के फोन में यह ऐप अभी भी मौजूद हैं। अगर आपके डिवाइस में भी ये ऐप मौजूद हैं तो आपकी पर्सनल जानकारी खतरे में पड़ सकती है। इसलिए इन्हें तुरंत डिलीट कर देने में ही भलाई है।

फेक लोन ऐप (Fake Loan App) डाउनलोड करने के मामले में भारतीय यूजर्स पहले स्थान पर हैं। McAfee की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, नया ऐप इंस्टॉल करने से पहले ज्यादातर यूजर्स ऐसे हैं, जो ऐप के बारे में बिल्कुल भी रिसर्च नहीं करते। बीते कुछ महीनों फेक लोन ऐप्स ने जमकर लोगों को अपने जाल में फंसाया है।

गूगल प्ले स्टोर पर अनेकों ऐसे ऐप मौजूद हैं, जो बिना किसी वेरिफिकेशन के लोन प्रोवाइड करने का दावा करते हैं। लेकिन असल में इनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता है। यह सिर्फ और सिर्फ स्कैम में फंसाने का एक जरिया है। फेक लोन ऐप से लोगों को सचेत करने के मकसद से McAfee ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन ऐप्स के बारे में बताया गया है, जो लोन देने का काम नहीं करते। बल्कि उनका मकसद स्कैम को अंजाम देने का होता है।