आपकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए गूगल GPS की मदद लेता है। कंपनी कहती है कि इस डेटा को जुटाने से वह यूजर्स को बेहतर सर्विस दे पाती है। हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बिल्कुल भी नहीं चाहते कि उनकी लोकेशन को गूगल ट्रैक करे या उनकी हर हरकत उसकी नजर रहे। ऐसे में आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं।

Google Map इन दिनों खूब चर्चा में है। वजह है तीन लोगों की मौत। गलत नेविगेशन के चक्कर में तीन लोगों की कार निर्माणाधीन पुल से नीचे जा गिरी। जानकार हैरानी होगी कि आपकी कई हरकतों पर गूगल मैप नजर रखता है। आप किस वक्त कहां गए, वह सब गूगल को पता होता है। एंड्रॉइड फोन में पहले से एक सेटिंग डिफॉल्ट रूप से इनेबल होती है, जिसकी वजह से ऐसा होता है।
 
आपकी लोकेशन ट्रैक करने के लिए गूगल GPS की मदद लेता है। कंपनी कहती है कि इस डेटा को जुटाने से वह यूजर्स को बेहतर सर्विस दे पाती है। हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बिल्कुल भी नहीं चाहते कि उनकी लोकेशन को गूगल ट्रैक करे या उनकी हर हरकत उसकी नजर रहे। ऐसे में आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं। इसका एक आसान-सा तरीका है। 
 
ऐसे बंद करें सेटिंग