iQOO ने चाइनीज मार्केट में iQOO Neo10 और Neo10 Pro स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिए हैं। सीरीज के बेस मॉडल में क्वालकॉम का प्रोसेसर लगाया गया है। जबकि टॉप मॉडल मीडियाटेक के चिपसेट से लैस है। दोनों ही फोन में 120W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6100 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन कई ऑप्शन में लॉन्च हुए हैं।

 iQOO ने चाइनीज मार्केट में iQOO Neo10 और Neo10 Pro फोन लॉन्च किए हैं। दोनों 6.78 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं। प्रो मॉडल मीडियाटेक के प्रोसेसर से लैस है, जबकि बेस वेरिएंट में क्वालकॉम का प्रोसेसर लगाया गया है।
 
सीरीज में कंपनी ने खुद के द्वारा विकसित Q2 चिप लगाई है। फिलहाल दोनों फोन चाइना में लॉन्च हुए हैं, लेकिन उम्मीद है कि इन्हें जल्द भारत और दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। आइए, इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

प्रोसेसर

नियो10 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है, जबकि नियो10 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 SoC है, जिसका AnTuTu पर 3.2 मिलियन स्कोर आता है। इसमें Q2 सेल्फ-डेवलप्ड चिप है। इनमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज है। इन फोन में 6.4K कैनोपी VC लिक्विड कूलिंग की सुविधा है, जो ओवरहीटिंग को कम करता है।