कोटा. कनवास कस्बे में चमन चौराहे पर सीसी रोड़ का निर्माण कार्य चल रहा है। तहसीलदार राधेश्याम राठौर व थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि आज शनिवार से अगले 5 दिन के लिए दरा-कनवास से सांगोद जाने वाले बड़े वाहनों को कनवास आवां चौराहे से दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर व आवां-देवली होते हुए आजादपुरा से होकर जाना पड़ेगा। सांगोद से आने वाले बड़े वाहन भी आजादपुरा से बालूहेड़ा होकर देवली, आवा, कनवास होते हुए दरा जाएंगे, ताकि निर्माण अधीन कार्य में ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने और दुर्घटना नहीं हो पाए।